-
दो साथियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
-
डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर पुलिस ने छेड़ रखा है वांछित एवं ईनामी अपराधियों खिलाफ अभियान
देहरादून। दून की देहात एसओजी ने 10 हजार के इनामी टप्पेबाज को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया है। फरार इनामी आरोपी के खिलाफ थाना ऋषिकेश में टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज है, टप्पेबाज पिछले छह माह से फरार चल रहा था। उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर पुलिस ने वांछित एवं इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। डीजीपी के आदेशों के पालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अपने अधीनस्थों को कार्रवाई के लिए कहा हुआ है। प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एस.ओ.जी देहात ने कोतवाली ऋषिकेश के मुकदमा अपराध संख्या 195/ 2022, धारा 379/ 411/ 34 आईपीसी मे छह माह से फरार वांछित 10,000 रूपये के इनामी टप्पेबाज मुकेश कुमार पुत्र स्व. राम किशन निवासीरेनकपुरा, माता दरवाजा, थाना रोहतक सिटी हरियाणा को रोहतक से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि वह पुराने कपड़े बेचने का काम करता है। वह अपने साथियों के साथ इधर-उधर ठगी की घटना करने के लिए जाता रहता है । हम लोग बस व विक्रम आदि में बैठ कर लोगो को अपनी बातों में उलझा देते हैं, और हमारा एक व्यक्ति इस दौरान उनका ध्यान भटकते ही उनके बैग व अटैची से उनकी ज्वेलरी का सामान निकाल लेता है। घटना करने के बाद हम उस वाहन से उतरकर अलग-अलग हो जाते हैं और अब बाद में सामान का बंटवारा कर लेते हैं। आरोपी को कोतवाली ऋषिकेश में लाकर दाखिल किया गया है वहां से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी टप्पेबाज को जेल भेज दिया गया।
इनामी टप्पेबाज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी देहात कमल जोशी, हेडकांस्टेबल नवनीत नेगी, कांस्टेबल सोनी कुमार, मनोज कुमार, नवीन केहली व जमुना नेगी शामिल रही।
Back to top button