उत्तराखण्डक्राइम

एसटीएफ को मिली बडी सफलताः चार हत्याओं का आरोपी ईनामी गाजियाबाद से किया गिरफ्तार, घटना के बाद से अभियुक्त पिछले 2 साल से चल रहा था फरार

हरिद्वार के लक्सर में मई 2021 में रंजिशन की थी हत्याएं
पहचान छुपाकर जेसीबी चालक का काम कर रहा था तालिब
देहरादून। उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की विशेष धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ ने 4 हत्याओं में शामिल एक कुख्यात हत्यारे को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (डासना) से धर दबोचा है। मई वर्ष 2021 हरिद्वार में चौहरे हत्याकांड में शामिल तालिब उर्फ तालिब पुत्र इंसार निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित है। घटना के बाद से अभियुक्त पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। हाल फिलहाल वो गाजियाबाद में पहचान छुपाकर जेसीबी चालक का कार्य कर रहा था। गिरफ्तार अपराधी का नाम तालिब उर्फ तारीफ पुत्र इंसार निवासी खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार, उम्र करीब 28 वर्ष है। एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार 10 हजार का इनामी आरोपी तालिब हरिद्वार के चौहरे हत्याकांड के बाद पिछले 2 साल से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों में पहचान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। मौजूदा समय में वह गाजियाबाद डासना में नाम बदल कर रह रहा है। इस बात की सटीक सूचना के आधार एसटीएफ की एक टीम ने आरोपी को देर रात गिरफ्रतार कर थाना लक्सर में दािखल कराकर जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार आरोपी तालिब ने अपने साथियों के साथ मिलकर 21 मई 2021 को हरिद्वार के खेड़ी खुर्द में जहीर हसन, मोहमद कैफ, सहजन आलम, हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द में 4 लोगों की रंजिशन हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के बाद आरोपी के फरार हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button