-
रोजाना साक्ष्य व गवाह मिटाने का राग अलापने वालो को दी एसआईटी की रिपोर्ट का अवलोकन करने की नसीहत
-
जांच एजेंसी ने 97 गवाह और फॉरेंसिक सबूत रखे,स्पेशल सर्विस और वीआईपी पर संदेह को किया है निर्मूल
देहरादून । उत्तराखंड भाजपा ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी की कोर्ट मे पेश चार्ज शीट सरकार तथा उन लोगों की मंशा को प्रदर्शित करती है, जो इस जघन्य हत्याकांड से आहत हैं। वहीं उन कांग्रेसी नेताओं के लिए आँख खोलने वाला जबाब भी है जो रोजाना झूठ परोस रहे हैं ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि रोजाना साक्ष्य व गवाह मिटाने का राग अलापने वालों को एसआईटी की पेश रिपोर्ट का अवलोकन करने की जरूरत है, जिसमे जाँच एजेंसी की और से 97 गवाह और फोरेंसिक सबूत रखे गए हैं। वहीं स्पेशल सर्विस और वीआईपी पर भी संदेह को निर्मूल किया गया है। जाँच एजेंसी ने इसमे भी गवाह रखे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इस पर लगातार गुमराह और झूठ परोसते रहे हैं ।
चौहान ने एसआईटी की अंकिता मर्डर केस को लेकर न्यायालय में पेश फाइनल चार्जशीट पर भरोसा जताते हुए यथाशीघ्र दोषियों को सजा मिलने की उम्मीद जताई है । उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट ने उन तमाम राजनैतिक व गैरराजनैतिक आशंकाओं व प्रश्नों का कानूनी जबाब दे दिया है । सबूत-गवाह मिटाने का भ्रम फैलाने वाले कॉंग्रेस नेताओं पर उन्होने पलटवार किया कि 500 पेज की इस चार्जशीट के अनुसार एक-दो नहीं रिकॉर्ड 97 गवाह अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पेश किए गए हैं । इसके अलावा जिन तथ्यात्मक व फोरेंसिक साक्ष्यों का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है, वह दोषियों को अपने किये की कठोरतम सजा दिलाने के लिए प्रयाप्त हो सकते हैं । इसके अलावा जाँच एजेंसी आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए प्रयासरत है। यह भी अतिरिक्त सुबूत हो सकते हैं ।
उन्होने कहा कि प्रदेशवासी इस दुखद घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संवेदनशील रुख व सख्त कार्यवाही को लेकर पहले दिन से संतुष्ट थे, अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद न्याय मिलने को लेकर उनका भरोसा और अधिक बढ़ गया है।
Back to top button