उत्तराखण्डदेहरादून
भाजपा ने किया नोटबंदी को सही ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, महेंद्र भट्ट बोले, झूठ फैलाने वालों को जनता के सियासी जवाब के बाद अब अदालत से भी मिल गया कानूनी जवाब
-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रम फैलाने वाले विपक्षियों के मुंह पर बताया तमाचा
-
विपक्षी दलों को देश हित में करना चाहिए सकारात्मक राजनीति पर विचार
देहरादून ।भाजपा ने नोटबंदी को सही ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे भ्रम फैलाने वाले विपक्षियों के मुंह पर तमाचा बताया है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कटाक्ष किया कि झूठ फैलाने वालों को जनता 2019 व अन्य चुनावों में राजनैतिक जबाब पहले ही दे चुकी है और अब कानूनी जबाब भी उनको सुप्रीम अदालत से मिल गया है ।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के विद्धान न्यायधीशों का 2016 में नोटबन्दी का ऐतिहासिक कदम पर हमेशा के लिए रोक लगा दी है । उन्होंने कहा कि इस निर्णय ने कांग्रेस समेत उन सभी राजनैतिक पार्टियों की पोल भी खोल कर रख दी है जो नोटबंदी को घोटाला बताकर जनता में भ्रम फैलाते रहते है । उन्होंने कटाक्ष किया कि ऐसी पार्टियों को राजनैतिक जबाब तो जनता 2019 व अन्य चुनावों में पराजित कर देती आयी है लेकिन अब कानूनी जबाब भी देश की सर्वोच्च अदालत से उन्हें मिल गया है । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस साहसिक कदम ने अर्थव्यवस्था में मौजूद काले धन पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया है । शुरुआती दिक्कतों को झेलते हुए राष्ट्रहित के इस कदम पर देशवासी सरकार के साथ अडिग रहे, परिणामस्वरूप देश आज दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है । उन्होंने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि राजनैतिक व कानूनी दोनों मोर्चों पर मुंह की खाने के बाद अब उन्हें देशहित में सकारात्मक राजनीति पर विचार करना चाहिए ।