उत्तराखण्डदेहरादून
उत्तराखंड की नवनियुक्त डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह ने बताई अपनी प्राथमिकताएं , कहा -घर के पास ही मिले आमजन को इलाज , बड़े-बड़े अस्पतालों में न जाना पड़े इस पर रहेगा फोकस, स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को तेजी से किया जाएगा दूर
-
नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से हुई रूबरू
-
प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए तेजी से किए जाएंगे प्रयास
-
पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों को आवास देने पर भी किया जाएगा काम
एस.आलम अंसारी
देहरादून। उत्तराखण्ड की नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने कहा कि आम लोगों को घर के पास ही इलाज मिल जाए और उन्हें बड़े-बड़े अस्पतालों में न जाना पड़े इसके लिए प्राथमिकता पर काम किया जाएगा। इसके लिए 108 सेवा का नेटवर्क पहले से ही मौजूद है। उन्होंने कहा कि सुदूर और ग्रामीण स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए भी तेजी से प्रयास किए जाएंगे। यह उनका लक्ष्य है। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह मंगलवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं । स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा प्रदेश के सुदूर और पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बेहद कमी है। इसके लिए तेजी से काम किया जाएगा। उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अच्छा वेतन और जरूरी सुविधाओं के साथ चिकित्सकों को सेवाएं देने का मौका देगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक अलग कैडर बनाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि अधिक पे स्केल के जरिए स्पेशेलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की जा सके। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से हर साल स्वास्थ्य विभाग को लगभग 350 चिकित्सक मिल जाते हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आवास की कमी है। जिन डॉक्टरों को पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जाता है, उनके आवास पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। ऐसे में पहाड़ पर चिकित्सकों की तैनाती के लिए आवास देने पर भी काम किया जाएगा। इसके साथ ही आकर्षक वेतन भी इन चिकित्सकों को दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में डॉ. विनीता शाह ने कहा कि मरीजों के साथ डॉक्टर का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। व्यवहार मात्र से ही मरीज आधे ठीक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को हर हाल में सदैव मरीजों और उनके तिमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। डॉ. विनीता शाह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रदेश में लगभग सभी चिकित्सका ईकाईयों में चिकित्सक तैनात हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए तेजी से काम किया जाएगा। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने कहा कि पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को जल्द भरने के प्रयास प्राथमिकता पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दून के गांधी अस्पताल में जल्दी ही डेन्टल चेयर शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए पीआईपी में बजट पास हो गया है। प्रेसवार्ता में सहायक निदेशक (आईईसी) डॉ. मयंक बडोला, डीजी हैल्थ के स्टाफ ऑफिसर बीएस नेगी व अनिल सती आदि मौजूद रहे।