उत्तराखण्डदेहरादून

जोशीमठ भू- धंसाव आपदा को लेकर एक्शन मोड में धामी सरकार, तेजी  से चल रहे राहत, बचाव  और सुरक्षा के कार्य, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया जा रहा शिफ्ट, सीएस और डीजीपी ने किया कई क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

  • विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम लगातार लगा रही भू धंसाव   कारणों का पता

  • लोगों से की किसी भी सूरत में रिस्क ना लेने की अपील

चमोली। मुख्य सचिव डॉ.सुखवीर सिंह संधु, डीजीपी पुलिस  अशोक कुमार एवं सचिव मुख्यमंत्री  आर. मीनाक्षी सुंदरम ने रविवार को जोशीमठ पहुंचकर भूधंसाव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य सचिव ने कहा कि देश के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भूधंसाव कारणों का पता लगाया जा रहा है और इसके कारणों का पता लगने पर जो भी ट्रीटमेंट्स आवश्यक होगा वो यहां पर किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि तत्कालिक रूप से नागरिकों की सुरक्षा बेहद अहम है और स्थानीय प्रशासन इसके लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में रिस्क ना ले। ऐसी स्थिति में कभी भी नुकसान ज्यादा हो सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा जहां पर व्यवस्था की गई है, वहां पर जल्द से जल्द शिफ्ट करें।  इस दौरान मुख्य सचिव ने मनोहर बाग, सिंग्धार, मारवाडी स्थित जेपी कंपनी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को आपदा की स्थिति के बारे में अवगत कराया।

प्रभावित परिवारों के लिए प्रशासन ने की है सुरक्षित राहत शिविरों में रहने की व्यवस्था

चमोली ।जोशीमठ में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित राहत शिविरों मे रहने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना रात्रि में स्वयं राहत शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। कही पर कोई आवश्यकता है, तो उसको तत्काल वहाल किया जा रह है। प्रभावित परिवार प्रशासन की इस कदम की सराहना भी कर रहे है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की आजीविका से लेकर रहने खाने में हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने सभी राहत शिविरों मे हेल्प लाईन नंबर चस्पा कराने के साथ ही प्रभावित लोगों तक हर प्रकार से मदद पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कहा कि कही पर कोई भी आवश्यकता हो बताएं। किसी भी चीज की कमी नही होने दी जाएगी। जिला प्रशासन ने राहत शिविरों मे कूक्ड फूड से लेकर प्रभावित लोगों एवं जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने जोशीमठ नगर के मारवाड़ी वार्ड में घर घर जाकर  लिया स्थिति का जायजा

चमोली । जिला प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने  जोशीमठ नगर के मारवाड़ी वार्ड में घर घर जाकर भूधंसाव स्थिति का जायजा लिया। जिन घरों में दरारें मिली है उन परिवारों को तत्काल शिफ्ट कराने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना रविवार को मारवाड़ी वार्ड में घर घर जाकर प्रभावित लोगों से मिले। प्रभावितों के साथ दुःख दर्द बांटते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दरार वाले भवनों में रहना असुरक्षित है। जिन भवनों में दरारें आ गई है उनको खाली किया जाए। प्रशासन द्वारा होटल, होम-स्टे एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्थाएं  की गई है। यहां पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है। जो लोग किराए पर जाना चाहते है उन लोगों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से 6 महीने तक सरकार देगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी दशा में असुरक्षित भवनों में ना रहें।
निरीक्षण के अपर जिलाधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी एवं संबंधित क्षेत्र के सेक्टर एवं नोडल अधिकारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर  जोशीमठ में प्रभावित एवं जरूरतमंद लोगों को ड्राई राशन किट और कुक्ड फूड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। राहत शिविरों में लोगों के रहने की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। प्रशासन की पूरी टीम प्रभावित परिवारों तक हर संभव सहयोग पहुंचाने में जुटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button