उत्तराखण्डदेहरादून
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से दूरभाष पर ली जोशीमठ आपदा के बारे में विस्तार से जानकारी, कहा प्रधानमंत्री सहित पूरा देश खड़ा है जोशीमठ के लोगों के साथ
-
पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत और बचाव कार्य के लिए दिया जरूरी निर्देश
-
सभी से की मानवतावादी व्यवहार की अपील
-
सभी सरकारी व गैर सरकारी मदद का बेहतर समन्वय बनाया जाए
देहरादून । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट से फोन पर जोशीमठ आपदा को लेकर विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने जनहानि न हो, सरकार से ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने व पार्टी कार्यकर्ताओं से भी राहत एवं बचाव कार्यो में अधिक से अधिक सहभागिता करने के भी निर्देश देते हुए सभी से मानवतावादी व्यवहार की अपील की है ।
पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जोशीमठ में भूधसांव से उत्पन्न हुई आपदा को लेकर विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने प्रभावितों के लिए राहत एवं मदद पहुंचाने को प्राथमिकता में रखने के निर्देश देते हुए केंद्र से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया । उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार की विशेषज्ञ टीम की रिपोर्ट आने के बाद जिस तरह के भी ट्रीटमेंट की जरूरत होगी उसका स्थायी समाधान की दृष्टि से क्रियान्वयन किया जाए । उन्होंने कहा, पीएम मोदी समेत समूचा देश जोशीमठ के लोगों के साथ इस आपदा की घडी में खड़ा है ।चौहान ने बताया कि नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से भी बात कर, प्रभावितों के साथ मानवतावादी व्यवहार के साथ सभी सरकारी व गैरसरकारी मदद का बेहतर समन्वय बनाने को कहा ।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस चुनौती को स्वीकार करते हुए राहत कार्यों में प्राण प्रण से जुट जाने के निर्देश दिए । प्रदेश अध्यक्ष भट्ट द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दी गयी कि संगठन की एक उच्च स्तरीय कमेटी स्थलीय निरीक्षण कर लगातार निगरानी कर रही है । उनके द्वारा ग्राउंड ज़ीरो पर आपदा कंट्रोल रूम बनाने एवं वार्ड स्तर पर भूधसांव की निगरानी व राहत कार्यों के संचालन के लिए 3-3 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम जोशीमठ में तैनात है । साथ ही प्रदेश भर से पीड़ितों की मदद के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा राहत सामग्री भी जोशीमठ में पहुँचाने का का काम किया जारहा है ।