देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि आयोग की आगामी परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के दृष्टिगत कई आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। आगामी सभी परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए नई टीम तैनात की गई है। परिसर में पुलिस व ईंटेलीजेन्स विभाग की ओर से स्थापित की गई कड़ी सुरक्षा के बीच इस टीम की और से नए सिरे से प्रश्न बैंक तैयार कराये जा रहे हैं तथा इसके आधार पर निर्मित प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही पटवारी व लेखपाल परीक्षा – 2022 को 12 फरवरी, 2023 पीसीएस मुख्य परीक्षा -2021 को 23 से 26 फरवरी एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को 9 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में गतिमान सभी चयन परीक्षाओं के सम्बन्ध में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परीक्षावार विस्तृत आन्तरिक जाँच रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है। आयोग की ओर से इस आन्तरिक रिपोर्ट तथा पुलिस आख्या के आधार पर समग्र विचार के बाद आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।
Back to top button