देहरादून ।जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के साथ ही लगातार मदद करने का सिलसिला भी आगे बढ़ रहा है। अब तक कई लोगों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए अपनी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक देकर मदद दी है। ग्राफिक एरा ने जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की मदद को हाथ बढ़ाएं हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में प्रभावित परिवारों के बच्चों को इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और दूसरे प्रोफेशनल कोर्स में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। निश्चित रूप से ग्राफिक एरा के इस फैसले से जोशीमठ आपदा प्रभावित अनेक लड़के लड़कियों को अपनी आगे की एजुकेशन लेने में बड़ी मदद मिलेगी। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि जोशीमठ के पीड़ित बच्चों की पूरी शिक्षा निशुल्क होगी। जिस कोर्स में उन्हें एडमिशन दिया जाएगा उसके पहले सेमेस्टर से लेकर डिग्री मिलने तक ऐसे युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डॉ. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून परिसर के साथ ही भीमताल एवं हल्द्वानी कैंपस में भी जोशीमठ के बच्चों को यह सुविधा दी जाएगी ।इंजीनियरिंग ,मैनेजमेंट ,कंप्यूटर एप्लीकेशन,बायोटेक ,होटल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर मीडिया एनिमेशन ,फैशन, लाॅ, फार्मेसी व बीपीटी सहित सभी पाठ्यक्रमों में ऐसे युवाओं को एडमिशन देने का फैसला लिया गया है । ग्राफिक एरा के देहरादून, भीमताल व हल्द्वानी के सभी परिसरों में जोशीमठ पीड़ितों के लिए 100 सीटें निर्धारित की गई हैं । ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. इंदर सिंह ने बताया कि शिक्षा पूरी होने के बाद ग्राफिक एरा इन बच्चों का देश विदेश की बेहतरीन कंपनियों में प्लेसमेंट कराने के लिए पूरी मदद करेगा । किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए उसकी अहर्ता पूरा करना जरूरी होगा ।
Back to top button