उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य कर विभाग की बिल लाओ – इनाम पाओ योजना का तीसरा लकी ड्रॉ निकाला, विजेताओं को दी बधाई, प्रदेश के लोगों से की सामान खरीदने के बाद बिल लेने की अपील, कहा – ग्राहकों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाले व्यापारी भी होंगे सम्मानित

 

विजेता सूची में स्थान ना बना पाने वाले ग्राहकों के लिए भी सरकार ने की व्यवस्था

अधिकतम पॉइंट के आधार पर मेगा  ड्रॉ के दौरान होंगे पुरस्कृत

 

एस.आलम अंसारी 

देहरादून।  बिल लाओ और इनाम पाओ योजना के तहत जो भी व्यवसायी व व्यापारी अपने ग्राहकों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ऐसे व्यापारियों को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी। साथ ही ऐसे ग्राहक जिनका नाम विजेता सूची में नहीं आया है, उन्हें पॉइंट दिए जाएंगे। जो मेगा ड्रॉ के दौरान अधिकतम पॉइंट के आधार पर पुरस्कृत होंगे। यह घोषणा वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की बहुमूल्य योजना बिल लाओ और इनाम पाओ के तृतीय ड्रॉ के दौरान कही।

 

सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में प्रदेश के वित्त  मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने योजना का तृतीय ड्रॉ निकाला। इस दौरान 500 मोबाइल, 500 एयर बड्स, 500 स्मार्ट वाच के विजेताओं की घोषणा की गई।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि योजना का प्रथम लकी ड्रॉ  12 दिसम्बर, 2022 तथा दूसरा लकी ड्रॉ  16 जनवरी, 2023 को निकाला गया था। डॉ अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को तृतीय मासिक लकी ड्रॉ में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए है, जिसमें 10,659 बिलों को शामिल किया गया है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत अब तक 21,306 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 36,683 बिल अपलोड किये गये हैं।

डॉ अग्रवाल ने 49वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्य को क्षतिपूर्ति के रूप में रु0 345 करोड़ जारी किये जाने की घोषणा करने पर वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने तीसरी लकी ड्रॉ के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल लेकर इस योजना में अपने बिलों को अपलोड कर शामिल हो सकते हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों से सामान खरीदते वक्त बिल अवश्य लें और बिल लेने की आदत को अपने अन्य कामों की तरह दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। डॉ अग्रवाल ने कहा कि बिल लाओ और इनाम पाओ योजना का लगातार प्रदेश के लोगों में  क्रेज बढ़ रहा है ।उन्होंने कहा कि इस स्कीम का पहला ड्राॅ   गत 12 दिसंबर को निकाला गया था जिसमें अपलोड किए गए बिलों का अमाउंट 3. 79 करोड था, जबकि दूसरा लकी ड्राॅ 16 जनवरी को निकाला गया और इसमें अपलोड किए गए बिलों का अमाउंट 5 . 78 करोड आया। वही आज तीसरी लकी ड्रॉ में अपलोड  बिलों का अमाउंट 7. 56 करोड आया है। प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि अब तक इस योजना के तहत  जो दो लकी ड्रा निकाले गए हैं उनमें से 50 प्रतिशत  से ज्यादा लोगों को इनाम दिया जा चुका है। उन्होंने इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अब जो बिल इस योजना में अपलोड किए जाएंगे उन पर पॉइंट्स दिए जाएंगे और  विजेता सूची में नाम न होने पर भी ऐसे लोगों को अधिकतम पॉइंट्स के आधार पर मेगा ड्राॅ के दौरान   कुछ ना कुछ इनाम दिया जाएगा। इस अवसर पर  आयुक्त राज्य कर डॉ. अहमद इकबाल, अपर आयुक्त ( विशेष वेतनमान )आईएस बृजवाल  ,अपर आयुक्त अनिल सिंह, अपर आयुक्त और सलाहकार अमित गुप्ता, राकेश वर्मा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, प्रवीण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, अनुराग मिश्रा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, एसएस तिरुवा, उपायुक्त राज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

 

————————-

प्रदेश के राजस्व में हुई उत्साहजनक  वृद्धि

देहरादून।वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष 2021-22 (माह जनवरी तक) रुपए 4625 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2022-23 (माह जनवरी तक) में रुपए 6236 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 35 फीसदी अधिक है l माह जनवरी, 2022 में प्राप्त राजस्व रुपए 526 करोड़ की तुलना में माह जनवरी, 2023 में प्राप्त राजस्व रुपए 640 करोड़ है, जो कि लगभग 22 फीसदी  अधिक है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button