उत्तराखण्डरुद्रप्रयाग

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पहुंचे रुद्रप्रयाग, केदारनाथ चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अफसरों के साथ तैयारियों को परखा, जरूरी दिशा निर्देश दिए, दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करे पुलिसबल

रुद्रप्रयाग: पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न किये जाने के लिए जनपद रुद्रप्रयाग पहुँचकर सभी पुलिस अधिकारी व  कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
आने वाले अप्रैल माह से उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने वाली है।जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम में पिछले कुछ सालों से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, ऐसे में नियुक्त होने वाले पुलिस बल द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किया जाना आवश्यक है।इसके साथ ही
पुलिस महानिदेशक  ने  जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ आगामी यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यात्रा सम्बन्धी प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रशासन व पुलिस के नियुक्त होने वाले कार्मिकों की आवासीय व्यवस्था की जा रही है। पैदल मार्ग पर बर्फ हटाये जाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। सोनप्रयाग व सीतापुर की स्थायी पार्किंगों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी अस्थायी पार्किंग व्यवस्थित की जा रही हैं।
डीजीपी  ने केदारनाथ धाम परिसर के अन्तर्गत भीड़ नियन्त्रण व श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराये जाने  के लिए  सेक्टरों में विभाजित कर अनुभवी निरीक्षकों को नियुक्त कर आवश्यक पुलिस प्रबन्धन किये जाने के निर्देश दिए ।पैदल मार्ग पर लैण्ड स्लाइड स्थलों का चयन कर एसडीआरएफ की तैनाती सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाने के भी निर्देश दिए है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निकट पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जनपद पुलिस कार्मिकों के साथ संवाद कर कार्मिकों की समस्यायें पूछी गयी।साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के वैलफेयर और मनोबल बढ़ाये जाने हेतु निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं।
उत्तराखण्ड राज्य के अधिकांश जनपदों में हाल ही में कुल 6 थाने व 20 पुलिस चौकियां सृजित कर अधिक से अधिक क्षेत्र को पुलिस के अधीन  शामिल  किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग के  तहत  सृजित 2 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के गांवों मे निरन्तर भ्रमण कर जनता के बीच पहुंचकर संवाद स्थापित किये जाने के निर्देश दिए है। ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत खुली पुलिस चौकी चोपता का पर्यटन की दृष्टि से एवं तुंगनाथ धाम के चलते अत्यधिक महत्व है, अभी से तुंगनाथ क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गये। बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु इस मार्ग का भी भरपूर उपयोग करते हैं, इस मार्ग पर प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए गए है।
इस अवसर पर मयूर दीक्षित जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, डाॅ विशाखा अशोक भदाणे पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, प्रबोध कुमार घिल्डियाल पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, विमल रावत पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी, हर्षवर्द्धनी सुमन पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात निरीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button