उत्तराखंड- हिमाचल बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार टोंस नदी में समाई ,4 लोगों की मौत, विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे कार सवार
देहरादून । जनपद की तहसील चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरा। वाहन में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 4 लोगों के शवों को बाहर निकाला।
हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र भंडारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन मारूति एसप्रेसो नंबर एचपी08 ए 4323 में 4 लोग सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में गिरा हुआ था। वाहन में सवार व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए रस्सी के जरिए खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कड़ी मशक्कत से 4 व्यक्तियों के शवो को बरामद कर स्ट्रेचर से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
रेस्क्यू टीम में एएसआई योगेंद्र भंडारी, आरक्षी दिनेश सिंह, बलिराम शर्मा, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप राणा, वेद प्रकाश, विकेश कुमार, एफएम यशपाल राणा व वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
हादसे के मृतको के नाम
अमरजीत ठाकुर उम्र 35 वर्ष,
संदीप उम्र 32 वर्ष,
प्रवीण उम्र 30 वर्ष,
मोहित उम्र 28 वर्ष
सभी मृतक निवासी चैपाल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।