देहरादून

मिली बड़ी कामयाबी: इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार एसटीएफ ने दो ठगों को दिल्ली से दबोचा

 

देहरादून। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर फर्जी इंश्योरेंस करने वाले गिरोह के 2 ठगांें को एसटीएफ ने दिल्ली गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता विनोद कुमारी बंसल ने अज्ञात ठगों को स्वंय को मैक्स लाईफ एसटीएफ ने कम्पनी से बताते हुए शिकायतकर्ता से विभिन्न नम्बरों से सम्पर्क कर पोलिसी में समस्या बताते हुए इस समस्या को ठीक करने के लिए बैंक डिटेल प्राप्त कर पैसों की मांग की गयी और पाॅलीसी के टेंडर में इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का लालच देकर 95,10,900 रुपये की धनराशि धोखे से प्राप्त कर ली गयी। विवेचना के दौरान अब तक इस प्रकरण में मुख्य आरोपी मनीष पाल पुत्र मदन लाल एवं राहुल पाण्डे पुत्र साधू प्रसाद पाण्डे निवासीगण निहाल विहार पश्चिमि दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका था। आरोपी मकसूद आलम पुत्र रोशन अली, निवासी ग्राम मानिकपुर पोस्ट ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार अभियुक्त जुनैद आलम पुत्र दिल मौहम्द निवासी ग्राम खेलाबिट्टा पोस्ट ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार से एसटीएफ ने काफी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड और बैंक एकाउन्ट की बरामदगी की गयी जिनका उपयोग इस गिरोह ने लोगों से ठगी कर प्राप्त रकम को ठिकाने लगाने के लिये किया जाता था।
शिकायतकर्ता ने 2017 में 10 वर्ष की मैक्स लाईफ इंश्योरेंस ने पोलिसी खरीदी थी, जिसकी मैच्यूरिटी वर्ष 2027 में पूर्ण होनी थी। इसी दौरान वर्ष 2022 में शिकायतकर्ता को अज्ञात नम्बर से कॉल किया गया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने स्वंय को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस से बताया व पोलिसी में कुछ समस्या होने पर किसी कारण पोलिसी को रोक दिया गया है और वह इस समस्या को हल करने में मदद कर सकता है तथा साथ ही यह भी बताया गया कि उसकी बीमा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों से जान पहचान हैं जिसके लिये कुछ पैसे लगेंगे जिस पर उसके दिये गये खाते में पैसे ट्रांसफर किये गये। जिसके उपरान्त कुछ दिनो पश्चात इस व्यक्ति ने पुनः शिकायतकर्ता को अन्य नम्बरों से कॉल करते हुए समस्या हल होने की बात कही गयी व बीमा कम्पनी के पैसा का भुगतान हो गया है। जिसके पश्चात इस व्यक्ति ने सुनियोजित तरीके से पोलिसी की धनराशि को निवेश करने के नाम पर धनराशि का तीन गुना लाभ कमाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button