उत्तराखण्डदेहरादून

चारधाम यात्रा: 20 अप्रैल को होगा माॅक अभ्यास यात्रा के दौरान कोई प्राकृतिक अथवा मानव जनित घटना होने पर पर्यटक और तीर्थ यात्रियों को कोई नुकसान ना हो इसके लिए आपसी समन्वय किया जाएगा सुनिश्चित

राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के बीच  टेबल टाप अभ्यास का आयोजन
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (यू.एस.डी.एम.ए.), उत्तराखण्ड शासन द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार के सहयोग से आगामी चारधाम यात्रा 2023 जो 22 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है, के दृष्टिगत्  20 अप्रैल  को एक माॅक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस माॅक अभ्यास के आयोजन का उद्देश्य आगामी चारधाम यात्रा के दौरान कोई भी प्राकृतिक अथवा मानव जनित घटना होने पर जान-माल तथा पर्यटक/तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार कोई क्षति न हो साथ ही ऐसी घटना होने पर राज्य एवं जनपद प्रशासन, अन्य रेखीय विभागों तथा सेना, एस॰एस॰बी॰, आई॰टी॰बी॰पी॰, सी॰आई॰एस॰एफ॰, सी॰आर॰पी॰एफ॰, वायुसेना का आपस में समन्वय सुनिश्चित किया जाना है।
इस माॅक अभ्यास के दृष्टिगत् मंगलवार  को सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय स्तर की संस्थायें जैसे- सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसडीआरएफ तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों जैसे-मौसम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, दूरसंचार विभाग तथा चारधाम यात्रा आयोजित करने वाले 07 जिलों यथा जनपद चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी के उच्च अधिकारियों के साथ यू.एस.डी.एम.ए. एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एन.डी.एम.ए.) के पदाधिकारियों के द्वारा एक टेबल टाप अभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न घटनाओं की परिस्थितियां (त्वरित बाढ़, अग्नि, सड़क दुर्घटना, स्वास्थ सम्बन्धी आपातकालीन स्थिति, भू-स्खलन आदि) दर्शायी गई तत्पश्चात् सम्बन्धित जनपदों तथा विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों द्वारा  इस परिस्थितियों से निपटनें के लिये जनपद तथा विभागीय स्तर पर तैयारियों के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बतलाया गया। तत्पश्चात् इन तैयारियों को और बेहतर कैसे बनाया जाय इस पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के  सदस्य लेफ्टिनेन्ट जनरल सैयद अता हसनैन,  राजेन्द्र सिंह, कर्नल केपी सिंह, कर्नल नदीम अरशद, मेजर जनरल सुधीर बहल के साथ-साथ सचिव, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा, महानिरीक्षक, एसडीआरएफ, रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव, आपदा प्रबन्धन, डाॅ. आनन्द श्रीवास्तव एवं   आई.आर.एस. विषेशज्ञ  वी.बी. गणनायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button