उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फर्जी ट्रेडिंग कम्पनी व वेबसाईट बनाकर लाखो की ठगी करने वाला शातिर ,कुख्यात साईबर ठग से 3 मोबाईल फोन, कई सिम कार्ड व कई बैंको के डेबिट कार्ड बरामद
देहरादून।उत्तराखण्ड एसटीएफ ने फर्जी ट्रेडिंग कम्पनी व वेबसाईट बनाकर देश भर में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठगी के गैंग का खुलासा करते हुए एक ठग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। एसटीएफ ने कुख्यात साईबर ठग से 3 मोबाईल फोन, कई सिम कार्ड व कई बैंको के डेबिट कार्ड बरामद किए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुश अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति से साईबर अपराधियों ने एक फर्जी ट्रैडिंग वैबसाईट तथा उसी वैबसाईट के नाम से बनी दो फर्जी जीमेल एकाउन्ट तथा फर्जी आईडी के मोबाईल नम्बरों के माध्यम से सम्पर्क गेन्स मोर ब्रोकिंग कंपनी में इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर 14 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गयी थी । साईबर आरोपियों पीड़ित को पहले तो अधिक मुनाफे का लालच देकर एंजल ब्रोकिंग एप पर डीमेट एकाउन्ट खुलवाकर ट्रेडिंग चालू करायी फिर बाद में बहाने बनाते हुये एप्लिकेशन को ठीक ढंग से कार्य नही करने की बात कहकर खुद की कम्पनी में ही पीड़ित का डीमेट एकाउन्ट खुलवाया गया । जिसके लिये पीड़ित से कम्पनी के सर्विस चार्ज, जीएसटी व अलग अलग नामो से धनराशि की मांग की गयी और पीड़ित से करीब 14 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दी गयी।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इस मामले में साईबर थाना कुमायूॅं पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे। एसटीएफ ने इस गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी विजय चावल निवासी इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। बताया गया है की जीमेल एकाउन्ट व विभिन्न मोबाईल नम्बर इन्दौर, मध्य प्रदेश से संचालित प्रयोग किये जा रहे थे। एसटीएफ की टीम के अनुसार इस गिरोह द्वारा पूरे भारत वर्ष में कई अन्य लोगों को भी इसी प्रकार से धोखाधड़ी कर अपना शिकार बनाया है।