उत्तराखण्डदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की छात्रा इशिता सक्सैना को इंफाल से वापस लाये जाने  को कहा  , हॉस्टल में फंसी दून की छात्रा ने उत्तराखंड के डीजीपी एवं जिला अधिकारी को सूचना देकर  निकालने की लगाई है  गुहार 

 

देहरादूना मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इम्फाल में अध्ययनरत प्रदेश की छात्रा इशिता सक्सैना को वापस लाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी इम्फाल में अध्ययनरत प्रदेश की छात्रा इशिता सक्सैना  के  ईमेल से भेजे गये अनुरोध पत्र पर यह निर्देश दिये हैं। इस संबंध में होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा । मणिपुर के इंफाल घाटी में हुई हिंसा के चलते वहां स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है जिसके चलते कह राज्यों से गए छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दून  के वसंत विहार क्षेत्र निवासी एक छात्रा इंफाल में पढ़ाई करने के लिए गई थी। हिंसा के दौरान वह हॉस्टल में ही फस गई है।पीड़ित छात्रा ने उत्तराखंड के डीजीपी एवं जिला अधिकारी को सूचना देकर इंफाल से निकालने की गुहार लगाई। जिसके बाद डीएम ने इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इंफाल में पढ़ाई करने गई निवासी एक छात्रा ने गुहार लगाते हुए बताया कि मणिपुर के इंफाल में वह पढ़ाई करने के लिए गई थी। घाटी में हुए हिंसा के बीच हॉस्टल में रह रहे सभी अन्य छात्र छात्राएं वहां से निकल गए हैं। पीड़ित छात्रा ने उत्तराखंड के डीजीपी एवं जिला अधिकारी को सूचना देते हुए बताया कि उसे इंफाल के हॉस्टल से निकाला जाए। बताया जा रहा है कि वहां हुई जातीय हिंसा के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न है।जिसके चलते सभी शिक्षक संस्थाएं बंद हो चुके हैं। गैर राज्यों से जाकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। वही देहरादून की छात्रा भी हिंसा के चलते वहां फस गई है जिसे निकालने के लिए शासन-प्रशासन अब अलर्ट हो गया है और जल्दी इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button