उत्तराखण्डदेहरादून

दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना , एक साल में 132601 किसानों को 930 करोड़ और 965 समूह को 37 करोड़ रुपये दिया गया, बोले निबंधक आलोक कुमार, को-ऑपरेटिव के जिला स्तरीय अधिकारी योजनाओं से किसानों को लाभ पहुँचाए

देहरादून। । सहकारिता के निबन्धक आलोक कुमार पांडेय ने  मंगलवार को सहकारिता मुख्यालय मियाँवाला में जीएम और एआर की समीक्षा बैठक की।  सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होने सहकारिता के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, महीने में 10-10 सहकारी समितियों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान ध्यान रहें कि किसानों पर किसी भी प्रकार का ब्याज गलत नही लगना चाहिए। यदि इस प्रकार की दिक्कतें आती हैं तो इसका विभागीय स्तर पर उल्लेख अवश्य करें। इसके अलावा उन्होने समय पर  ऋण वसूली के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी कोऑपरेटिव के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉपरेटिव द्वारा गांव-गांव के लिए संचालित योजनाओं की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें और योजनाओं का निरीक्षण करें।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि, दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना (0 प्रतिशत) के अन्तर्गत वितरित ऋणों की प्रगति (दिनांक 01.04.2022 से 31.03.2023 तक) 132601 किसानों को 930 करोड़ रुपये, जबकि 965 समूह को 37 करोड़ रुपये दिया गया। निबंधक  ने हरिद्वार में कुल 15 समूहों को ऋण देने पर चिंता व्यक्त की।  उन्होंने इसकी संख्या बढ़ाने की बात कही।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि, 2022-23 में  पूरे प्रदेश में अल्पकालीन योजना 1326 करोड़ 45 लाख रुपए बांटा गया। जबकि मध्यकालीन ऋण 320 करोड ₹ 94 लाख रुपये बांटा गया। एआर पिथौरागढ़ ने बताया कि, पिथौरागढ़ चंपावत में आलू और अदरक पर ज्यादा ऋण दिया जा रहा है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि, राज्य की 670 बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति  का लाभ 141 करोड़ 76 लाख  रुपए है । निबंधक ने आदेश दिया कि सभी समितियों का समय पर ऑडिट कराया जाए। उन्होंने बताया कि, रिजर्व बैंक की साफ गाइडलाइन है कि 30 जून तक ऑडिट किया जाए और उसे प्रकाशित किया जाए , ततपश्चात 30 सितंबर को एजीएम की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि,  मिनी बैंक का ऑडिट के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जाए। इसमें एडीओ और मैनेजर को शामिल किया जाये। निबन्धक ने उधमसिंहनगर की एक समिति में  करीब 10 साल पुराने 15 लाख रुपये  गबन पर  एफआईआर करने के लिए एआर ऊधमसिंहनगर को  निर्देश दिए।
बैठक में अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने कहा कि समिति के कंप्यूटराइजेशन के लिए समिति के सचिवों को दक्ष बनाया जाए। उत्तरकाशी के जिला सहायक निबन्धक ने 26 समिति सचिवों के वीआरएस पर भेजने की अनुमति मांगी।
समीक्षा बैठक में
राज्य सहकारी बैंक के एमडी नीरज बेलवाल ,इफको के रिजनल विपणन मैनेजर राकेश कुमार श्रीवास्तव , अपर निबन्धक ईरा उप्रेती, संयुक्त निबन्धक नीरज बेलवाल, संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी, उपनिबंधक कुमाऊँ मंडल हरीश चंद्र खंडूडी,
सीके कमल, जीएम देहरादून,  संदीप भाटिया जीएम नैनीताल,  मनवर सिंह भंडारी  जीएम अल्मोड़ा , सुरेश नपलच्याल  जीएम  उधम सिंह नगर , रामपाल सिंह जीएम उत्तरकाशी,   सूर्य प्रताप सिंह,  जीएम पौड़ी गढ़वाल,  सौ सिंह जीएम चमोली,  जीएम टिहरी गढ़वाल, दिग्विजय सिंह  जीएम पिथौरागढ़,
ए आर बागेश्वर  मनोज पुनेठा , एआर उधम सिंह नगर   तुलसी बुदियाल ,चमोली  योगेश्वर जोशी ,उत्तरकाशी  अवधेशश कुमार , सी एस पांगती  पिथौरागढ़ ,देहरादून  श्री  वीर भान, चम्पावत पान सिंह ,रुद्रप्रयाग रंजीत सिंह  नैनीताल बीएस मनराल, हरिद्वार  राजेश चौहान ,पौड़ी  सुमन कुमार , टिहरी  सुभाष गहतोड़ी एवं  अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button