Good Work: 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा, 6 लाख का पीतल व तांबे का सामान बरामद , 6 चोर गिरफ्तार
देहरादून। विकास नगर-सेलाकुई क्षेत्र स्थित अंबर फैक्ट्री में हुई चोरी का सेलाकुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने करीब 6 लाख कीमत के पीतल व तांबे का सामान बरामद करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि 20 मई शाम जितेंद्र थरेजा अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड यूनिट 6th A- 1/ 1A अंबर कंपनी सेलाकुई ने थाना सेलाकुई को लिखित तहरीर दी। उसने बताया अंबर फैक्ट्री में प्लांट हेड के पद पर नियुक्त है। 15 मई को उनके द्वारा अपनी कंपनी के स्टाफ का निरीक्षण किया गया, तो निरीक्षण में स्टोर से कॉपर ब्रेजिंग रोड़, कापर यू बैण्ड , एवं पीतल ब्राश कम पाए गए. जिस पर उनके द्वारा कंपनी के स्टोर का बारीकी से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कंपनी के अंदर से काफी मात्रा में कॉपर ब्रेजिंग रोड़ तांबे के ,कापर यू बैण्ड तांबे के, तथा पीतल के ब्रेश नट चोरी होने पाए गए
जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. थानाध्यक्ष सेलाकुई ने चोरी की घटना के स्वयं नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल उसके आसपास आने जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. जिसके बाद संदिग्ध वाहन UK07CD 0779 का घटना में शामिल होना पाया गया, जिस पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की गई।पुलिस टीम ने 21 मई को 11 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के शिवनगर बस्ती से सिडकुल सेलाकुई और आने वाली सड़क से घटना में शामिल छह अभियुक्तों को वाहन सहित गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किए गए माल 100 किलो तांबे की रॉड, 50 किलो तांबे की यू रॉड एवं 78 किलो 800 ग्राम पीतल के नट बरामद किये।