सासंद राज्य सभा नरेश बंसल बोले, नए संसद भवन’ के उद्घाटन के अवसर का साक्षी बनना मेरे लिये गर्व की बात , नए भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया
देहरादून। सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने नए संसद भवन को देश को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समर्पित करने व सनातन परंपरा से पूर्ण विधि विधान से इसके लोकार्पण को ऐतिहासिक क्षण बताया है।सासंद बंसल ने इसे नए भारत का नया सदन बताया है।सांसद बंसल ने कहा कि नए भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। नये भारत के संकल्पों और आकांक्षाओं के प्रतीक, नये संसद भवन को आज राष्ट्र के प्रति समर्पित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।सासंद बंसल ने कहा कि नए संसद भवन के शुभारंभ का यह अवसर हर भारतीय के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
सासंद बंसल ने कहा कि यह भवन 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। यह भवन विश्व को भारत के दृढ संकल्प का संदेश देता हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।
सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि भारत भूमि की संस्कृति की विशालता, भव्यता और आधुनिकता को संजोये एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बुने ‘नए संसद भवन’ के उद्घाटन के शुभ अवसर का साक्षी बनना मेरे लिये गर्व की बात है।
सासंद नरेश बंसल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के नव संसद भवन पर हर हिंदुस्तान वासी अपनी संस्कृति,विरासत और जीवंत लोकतंत्र पर गर्व करेगा।उन्होंने रिकॉर्ड समय मे इसे पूरा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद वयक्त किया है।