आईडीपीएल और कृष्णानगर के लोगों ने आशियाना न उजड़ने पर कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल को बोला धन्यवाद, कहा- विकास पुरुष और हमारे अभिभावक हैं क्षेत्रीय विधायक
देहरादून। आईडीपीएल और कृष्णानगर कॉलोनीवासियों ने अपना आशियाना न उजड़ने तथा मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में स्थगित करने की बात पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल से मुलाकात कर धन्यवाद दिया।
स्थानीय निवासी योगेंद्र तिवारी ने कहा कि डॉ प्रेमचंद अग्रवाल हमारे अभिभावक हैं, आज आईडीपीएल तथा कृष्णा नगर कॉलोनी में आशियाना विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की ही बदौलत बचा हुआ है।
उन्होंने बताया कि आईडीपीएल प्रबंधन की ओर से आवंटित आवासों में रह रहे अधिकांश सेवानिवृत कर्मचारी हैं। कन्वेंशन सेंटर योजना व अन्य कारणों से भवनों को खाली करने के नोटिस दिए गए थे। जिससे सभी के समक्ष आशियाना उजड़ने का संकट पैदा हो गया था।
उन्होंने कहा कि डा. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आईडीपीएल और कृष्णानगर कॉलोनीवासियों को न उजाड़े जाने का निवेदन किया था। डा. अग्रवाल की बातों पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उन्होंने डॉ अग्रवाल को विकास पुरुष बताते हुए अशियाना बचाने तथा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।
आभार प्रकट करने वालों में योगी योगेंद्र तिवारी, निर्मला मान, एचपी रतूड़ी, उमेश गर्ग, वामिक मंसूर, अर्पित राजपूत, अजय श्रीधर, पुनीत बजाज, शमशेर सिंह, विजय भारद्वाज, प्रकाश रावत, नवनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे।