उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा, 2025 तक देवभूमि को बनाना है ड्रग्स फ्री , मुख्यमंत्री के ड्रीम को पूरा करने में पूरी शिद्दत से जुटें
बोले, ड्रग्स माफिया कर रहे हैं देश को खोखला,
आम जन को ड्रग्स के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन
देहरादून।नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शनिवार को को सरदार पटेल भवन स्थित सभागार कक्ष में आम जन को ड्रग्स के प्रति संवेदनशील करने और जन जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाम व औषधि विभाग के अधिकारियों के अलावा नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों ,मनोवैज्ञानिकों ने ड्रग्स के विरूद्ध कार्यवाही को और अधिक प्रभावी करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।सेमिनार में ड्रग्स जागरूकता पखवाड़ा के अन्तर्गत राज्य के सभी जनपदों में कला/पोस्टर/निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से ड्रग्स जागरूकता में प्रथम आने वालों बच्चों को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुरूस्कृत करने के साथ ही जनपद स्तर पर ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम है कि देवभूमि को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाना है। ये चैलेंज बड़ा है क्योंकि बड़े-बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया हैं जो बहुत बड़ी संख्या में हैं। जो देश को खोखला कर रहें है। सेमिनार में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- पी रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण, बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल सहित जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी व एनसीसी केडेट उपस्थित रहे।