उत्तराखण्डदेहरादूनराष्ट्रीय

मिली बड़ी उपलब्धि: उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर स्पार्क रैंकिंग में तृतीय स्थान, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत अच्छे काम करने पर  मिले दो पुरस्कार

केंद्र सरकार ने  वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए 
प्रशस्ति पत्र और 8 करोड़ की धनराशि से किया पुरस्कृत
शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों को दी बधाई
देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे० एन०यू०एल०एम०) के अंतर्गत  सिस्टमैटिक प्रोग्रेसिव एनाल्लैटिक रियल टाइम रैंकिंग (स्पार्क)   (Systematic Progressive Analytical Real Time Ranking)  में भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में उत्तराखण्ड राज्य को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  तथा विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। बता दें कि कोच्चि, केरल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य को प्रशस्ती पत्र तथा 8 करोड़ रुपए की धनराशि से पुरूस्कृत किया गया।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र पोषित योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे०- एन०यू०एल०एम०) के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवारों का सामाजिक व आर्थिक क्षमता विकास करते हुये प्रशिक्षण तथा वित्तीय सहायता के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाता है।  उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत शहरी निराश्रितों को सुसज्जित एंव आवश्यक सेवाओं से युक्त आश्रय उपलब्ध कराया जाता है। शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका हेतु उन्हें उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने, संथागत ऋण, सार्टिफिकेट ऑफ वेण्डिंग एवं परिचय पत्र उपलब्ध कराये जाते है।
अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पांडेय  ने बताया कि शहरी विकास एवं आवास मंत्री  एवं अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव शहरी विकास विभाग तथा निदेशक शहरी विकास निदेशालय के कुशल मार्गदर्शन में योजनान्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने के फलस्वरूप आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्यों की  सिस्टमैटिक प्रोग्रेसिव एनाल्लैटिक रियल टाइम रैंकिंग (स्पार्क)   (Systematic Progressive Analytical Real Time Ranking) रैकिंग में उत्तराखण्ड राज्य को (डे० एन०यू०एल०एम०) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्यों की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ती प्रपत्र से सम्मानित एवं रू0 2.00 करोड़ की धनराशि से पुरूस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस रैकिंग में वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य द्वारा अभूतपूर्व प्रगति करते हुए ना केवल पूर्वोत्तर एवं हिमालयी राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया वरन राज्य द्वारा सिस्टमैटिक प्रोग्रेसिव एनाल्लैटिक रियल टाइम रैंकिंग (स्पार्क)
(Systematic Progressive Analytical Real Time Ranking) रैकिंग में सामान्य राज्यों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा प्राप्त करने पर प्रशस्ती प्रपत्र से सम्मानित एवं रू0 6.00 करोड की धनराशि से पुरूस्कृत किया गया।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड राज्य को ये दोनों पुरुस्कार  23- 24 जून  को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार  की और से राष्ट्रीय स्तर पर कोच्चि, केरल में आयोजित कार्यशाला में प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button