Big News- स्टिंग ऑपरेशन मामला : पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की सीबीआई कोर्ट में पेशी कल, आवाज़ का नमूना लेने को CBI ने की है मांग
कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा को भी सीबीआई ने दिया है नोटिस
कानूनी तैयारियों के लिए अपने अपने वकीलों के साथ दोनों नेताओं ने किया मशवरा
देहरादून। उत्तराखण्ड के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामलें में सीबीआई की रडार पर आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कल सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। विगते दिनों इस मामले से जुड़े चार राजनेताओं को सीबीआई ने नोटिस जारी कर 4 जुलाई को सीबीआई कोर्ट में पेश होने को कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ओर इनके वकील सोमवार को कानूनी तैयारियों में व्यस्त दिखाई दिये।
विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा को सीबीआई ने नोटिस दिया है। मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरक सिंह रावत को पेश होना है। इससे पहले सीबीआई ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में इन दोनों नेताओं समेत कुल चार लोगों को नोटिस जारी किया था। सीबीआई ने 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले पर एक बार फिर सक्रियता दिखाई है। इसको लेकर वॉयस सैंपल की मांग कोर्ट से की है। सीबीआई कोर्ट में वॉयस सैंपल लेने का आवेदन डालने के बाद संबंधित नेताओं को नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बाद अब कोर्ट में वॉयस सैंपल के लिए हरीश रावत और हरक सिंह पहुंचेंगे। सीबीआई कोर्ट में पेश होने से पहले हरीश रावत और हरक सिंह ने कानूनी जानकारों और अधिवक्ताओं से इस संबंध में चर्चा की। हरक सिंह और हरीश रावत दोनों ही देहरादून में मौजूद हैं। हरक सिंह करीब 11 बजे सीबीआई कोर्ट पहुंचेंगे। यह मामला 2016 का है ,जब उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार गिराने को कांग्रेस के 9 विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इस दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था, जिसमें हरीश रावत विधायकों की वापसी को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए थे। इसके अलावा एक दूसरा स्टिंग ऑपरेशन भी सार्वजनिक हुआ, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर बात करते हुए सुनाई दिए थे, स्टिंग में शामिल उमेश शर्मा को भी सीबीआई नोटिस ने जारी किया है। कल स्टिंग प्रकरण में होने वाली हरीश रावत और हरक सिंह रावत की पेशी को लेकर राजनीतिक गलियारों में सबकी नजरें इस तरफ लग गई हैं।