Mansoon Effect: देहरादून सहित 5 जनपदों में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र
देहरादून। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिले में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में 10 से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तरकाशी और देहरादून में 10 जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस बारे में जिलाधिकारी देहरादून ने आदेश जारी किए हैं। अल्मोड़ा में 10 से 12 जुलाई और उधम सिंह नगर में 10 व 11 जुलाई तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 12 जुलाई तक नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिससे नदी, नाले उफान पर आ सकते हैं। जिसे देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित किया है।डीएम वंदना सिंह ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों व कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।