चमोली हादसा : एक साथ 15 शवों की हुई अंत्येष्टि, अलकनंदा शमशान से मंदाकिनी घाट तक परिजनों की आखों से बहा आंसूओं का सैलाब, चारों और नजर आया गम का माहौल
गोपेश्वर। चमोली जिले के लिए बुधवार का दिन बहुत दुखदायी रहा । कस्बें के नमामि गंगे परियोजना के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई , जबकि 11 लोगों का अभी भी एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।जिसमें से अभी भी 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें से 13 शवों का अंतिम संस्कार चमोली बाजार के नजदीक बाजपुर में अलकनंदा नदी के किनारे ,जबकि दो शवों का बालखिला नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही पीपलकोटी में पुलिस चौकी इंचार्ज का शव रुद्रप्रयाग जनपद के उथिंड गांव में उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मंदाकिनी नदी के किनारे शव का उनका दाह संस्कार हुआ। अलकनंदा घाट से मंदाकिनी घाट तक मृतकों के कई परिजन फूट फूट कर रोए।
साथ ही गुरुवार को शोक में चमोली, नंदप्रयाग, मैठाणा, मंडल, गोपेश्वर, छिनका, भीमतला, कोठियालसैंण बाजार पूर्ण रुप से बंद रहे।