उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य
देहरादून में 8 और लोगों को लगा डेंगू का डंक, अब तक राजधानी में 84 केस आ चुके सामने
देहरादून। राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं। अब तक इस सीजन में डेंगू के 84 केस सामने आ चुके हैं। सोमवार को एक या दो नहीं बल्कि 8 नए मरीज राजधानी में सामने आए हैं। सोमवार को जो नई मरीज मिले हैं ,उनमें कोरोनेशन अस्पताल एक ,सूर्या अस्पताल एक, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल तीन और 3 मरीज कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती है । आज 191 लोगों के सैंपल
लेकर जांच को भेजे गए ।अब तक 4482 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। राजधानी में जो 84 मरीज डेंगू के सामने आए हैं उनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं ,जबकि 24 का इलाज अभी भी चल रहा है। इनमें कोरोनेशन हॉस्पिटल 6, जीडीएमसी 11, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल दो, सिनर्जी अस्पताल तीन , कैलाश व सूर्या अस्पताल में एक- एक मरीज का इलाज चल रहा है।