बारिश का असर : सहस्त्रधारा में नदी में बही युवती, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू, डाकपत्थर में नहर में बह गया बच्चा
देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसून की बौछार कहर बनकर बरस रही है। अब तक बारिश के कारण प्रदेश में बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान हो चुका है । फसलों और मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है तो वही कई लोग काल के गाल में समा गए ।रविवार को टिहरी में दो बच्चों की मौत के अलावा सहस्त्रधारा में भी एक युवती बह गई। वहीं डाकपत्थर में एक बच्चा नहर में बह गया। जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक, देहरादून के पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में एक युवती नदी में नहाते समय बह गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। युवती नदी के तेज बहाव में बहकर करीब एक किलोमीटर आगे पहुंच गई थी,जहां टीम ने युवती का बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया ।
युवती को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की मानें तो युवती का नाम स्वाति जैन पुत्री पुनीत जैन (उम्र 20 वर्ष) है. जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है । गनीमत यह रही है कि युवती का समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया।