उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य
देहरादून में 13 और लोग डेंगू की चपेट में आए, अब तक सीजन में मिल चुके 148 केस
देहरादून। जनपद देहरादून में डेंगू के नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इस सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा 13 मरीज मिले हैं। इनमें जीडीएमसी 8 व श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 5 मरीज भर्ती हुए हैं। सोमवार को जो 13 मरीज सामने आए हैं उनमें बंजारावाला 4, धर्मपुर दो , डोईवाला दो, चंदन नगर 1, पटेल नगर 2, खुडबुडा एक और मोहब्बेवाला में एक मरीज मिला है। राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों और घरों में 29 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक जनपद में 148 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। आज 507 लोगों के सैंपल जांच लिए गए। अब तक 9221 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।