देहरादून में 20 और लोगों को लगा डेंगू का डंक , जनपद में मरीजों की संख्या पहुंची 383, अब तक 340 हुए ठीक
42 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी , 1373 के सैंपल जांच को भेजे, 24 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई
नियंत्रण और रोकथाम को सावधानी और जागरूकता पर स्वास्थ्य विभाग का जोर
देहरादून। जनपद में शुक्रवार को डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 383 मरीज मिल चुके हैं। जो 20 नए मरीज सामने आए हैं उनमें 6 राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 14 श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हुए है। अब तक 26626 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजें चुके हैं। जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में 42 मरीजो का इलाज चल रहा है। 1373 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। ठीक होने के बाद 24 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है इनमें 14 इंद्रेश हॉस्पिटल ,1 कैलाश हॉस्पिटल, 6 जीडीएमसी अस्पताल, सिनर्जी अस्पताल से 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में इस समय 42 मरीज का इलाज चल रहा है। इनमें कोरोनेशन अस्पताल में 3 ,जीडीएमसी में 9, मैक्स अस्पताल में 1 , श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 27, कैलाश हॉस्पिटल में 3 मरीज भर्ती है। अब तक जनपद में 340 डेंगू मरीज ठीक हो चुके हैं। डेंगू से अब तक एक मरीज की मौत हुई है।बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन बुखार होने की स्थिति में डेंगू की जांच के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थय विभाग की ओर से लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। जनपद में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लगातार जागरूकता भरे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।