उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

देहरादून जनपद के 35 सेंटरों पर होगी NDA और CDS की परीक्षा, दोनों परीक्षाओं  के लिए  22146 अभ्यर्थी हैं पंजीकृत

नोडल अधिकारी परीक्षा ने तैयारी को लेकर अफसरों  के साथ की बैठक
एनडीए की 02 पालियों तथा सीडीएस की 03 पालियों में संपन्न होगी परीक्षा 
देहरादून। मुख्यमंत्री के भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने  के लिए  समय-समय पर दिए गए  निर्देशों के अनुपालन में नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार  में रविवार को  आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए एवं सीडीएस की परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गई।
नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  शर्मा ने परीक्षा  के लिए  तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं इन्पैंक्टिंग अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को शान्तिपूर्वक व निर्विघ्न सम्पन्न कराने  के लिए  अपना शत् प्रतिशत योगदान दें तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक गतिविधि की सूचना कन्ट्रोलरूम को दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विस्तार पूर्वक उनकी जिम्मेदारी एवं दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने  सैक्टर मजिस्ट्रेट  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करते  हुए व्यवस्थाएं बनाने तथा परीक्षा कन्ट्रोलरूम पर नियमित सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए। सैक्टर मजिस्ट्रेट गश्त करने के निर्देश दिए। 03 सितम्बर को एनडीए की 02 पालियों तथा सीडीएस की 03 पालियों में परीक्षा सम्पन्न की जाएगी। कोषागार से परीक्षा सामग्री पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था शस्त्र बलों के साथ परीक्षा केन्द्र तक पंहुचाई जाएगी। जनपद के 35 केदो पर एनडीए और सीडीएस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं के लिए  22146 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
ये है दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल
देहरादून। एनडीए की परीक्षा 35 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक, दूसरी पाली अपरान्ह 02 बजे 4:30 बजे तक होगी एनडीए परीक्षा  के लिए   13921 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
सीडीएस की परीक्षा 19 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पालियों में सम्पन्न की जाएगी प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 12 बजे से 02 बजे तक तथा तृतीय पाली अपरान्ह 03 बजे शाम 05 बजे तक होगी ।सीडीए में परीक्षा के लिए  जनपद में 8225 परीक्षार्थी पंजीकृत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button