उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

डीएम सोनिका ने  ब्लड बैंक प्रभारी एवं लैब संचालकों व प्रबन्धकों  के साथ की बैठक,  कहा – डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी लोग जिम्मेदारी एवं मानव धर्म को सर्वोपरि रख  अपना फर्ज निभाएं

कहा ,डेंगू को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त 
रक्तदान के लिए अनुरोध कॉल करें
देहरादून।जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार  कलेक्ट्रेट में जनपद में अवस्थित ब्लड बैंक के प्रभारी एवं लैब संचालकों/प्रबन्धकों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक के प्रभारी एवं लैब संचालकों/प्रबन्धकों/प्रतिनिधियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोग जिम्मेदारी एवं मानवधर्म को सर्वोपरि रखकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि  सभी ब्लड बैंक ई-रक्तकोष में डाटा अद्यतन रखगें, सभी ब्लड बैंकों ब्लड गु्रपवार ब्लड के स्टॉक का विवरण नोटिसबोर्ड पर चस्पा करें।  ब्लड बैंक अपने डोनर्स का विवरण  रखें तथा जिन रक्तदाताओं कों ब्लड दिए हुए 3 माह से अधिक का समय हो गया है उनसे भी रक्तदान के लिए अनुरोध कॉल करें। साथ ही रक्तदान शिविर लगाने की सूचना/शिड्यूल ई-रक्तकोष पर अद्यतन विवरण अंकित हो। उन्होंने निर्देश दिए की प्रशासन द्वारा बनाये गए डेंगू वाट्सएप्प गु्रप पर प्राप्त हो रही सूचनाओं/ब्लड की आवश्यकता आदि पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।  उन्होंने नोडल अधिकारी रक्त केन्द्र को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से मॉनिटर करेंगे तथा प्रोटोकॉल अनुसार ब्लड बैंक में व्यवस्था बनाए। जिलाधिकारी ने लैब्स संचालकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक लैब में केलिब्रेशन रजिस्टर बनाते हुए अद्यतन रखें, लैब्स में स्थापित मशीनों की जांच कराएं तथा उसका विवरण रखें। साथ ही निर्देशित किया कि प्लेटलेट्स 20 हजार से कम होने पर क्रास चैक कराई जाएं। सीबीसी प्लेटलेट्स जांच की दैनिक रिपोर्ट एवं  रेण्डम क्रॉस वेरिफिकेशन को नेबल लैब से प्रमाणित कर सूचना सीएओ कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने सभी  लैब्स संचालकों को सचेत करते हुए कहा कि लैब के निरीक्षण के दौरान उपकरण रिपोर्ट उपलब्ध रहे। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर निर्धारित प्राविधानों के अुनरूप कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.दिनेश चौहान, नोडल अधिकारी रक्त केन्द्र डॉ. मनोज कुमार, एमडी आईएमए ब्लड बैंक डॉ. संजय उप्रेती, एम्स ऋषिकेश से डॉ आशीष जैन, ब्लड बैंक कौलागढ से डॉ. संध्या, ब्लड बैंक हरर्बटपुर,
, ब्लड सर्विसेज के जिला नोडल अधिकारी डॉ.मनोज वर्मा, नैदानिक स्थापन के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश चौहान आदि उपस्थित रहे।
ई-रक्त कोष पोर्टल पर ब्लड यूनिट के विवरण को करें  नियमित अपडेट
देहरादून।डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लड बैंक संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी  ने निर्देश दिये कि सभी ब्लड बैंक ई-रक्तकोष पोर्टल पर प्रतिदिन तीन उपलब्ध रक्त यूनिट के विवरण को अपडेट करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लड बैंक अपने संस्थान के ब्लड कलेक्शन कक्ष के बाहर आम जनमानस के लिए उपलब्ध रक्त यूनिट का विवरण रक्त समूहवार डिस्प्ले करेंगे। स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सूची को नियमित रूप से अपडेट करे।
टीम ने किया ग्राफिक एरा चिकित्सालय का निरीक्षण 
देहरादून।जिला स्तरीय टीम ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान के नेतृत्व में ग्राफिक एरा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम द्वारा चिकित्सालय के आईसीयू, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया। टीम ने चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि डेंगू मरीजों को मानकों के अनुसार उपचार एवं जांच सेवाएं उपलब्ध कराई जायें।
स्वास्थ्य टीम ने 8563 डेंगू लार्वा साईट को किया नष्ट देहरादून।शुक्रवार को जनपद मे आशा कार्यकत्रियों और वॉलेंटियर के द्वारा कुल 18359 घरों का सघन भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान घरों के अंदर व आसपास कुल 8563 डेंगू लार्वा साईट को नष्ट किया गया।
प्रचार वाहन से दिया डेंगू बचाव संबंधी संदेश
देहरादून। डेंगू नियंत्रण संबंधी आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों तथा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में माईकिंग वाहन के माध्यम से डेंगू से बचाव, लार्वा साईट को नष्ट करने, डेंगू कंट्रोल रूम नंबर 1800 180 2525 की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने तथा किसी भी सहायता के लिए डेंगू कंट्रोल रूम में संपर्क करने संबंधी संदेश को प्रचारित किया गया। इस दौरान प्रचार वाहनों में आशा कार्यकत्रियों द्वारा गली मोहल्लों में जाकर डेंगू बचाव संबंधी प्रचार सामग्री भी वितरित की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button