प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के निर्देशन में प्रगति पथ पर बढ़ रही आयुष्मान योजना, कार्ड बनाने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, 17 सितंबर से चलाया जा रहा Ayushman Card बनाने का वृहद कार्यक्रम
जैन धर्मशाला में आयोजित शिविर में लोगों ने बनवाए कार्ड
देहरादूनः प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के निर्देशन में आयुष्मान योजना प्रगति के पथ पर बढ़ रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला जारी है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम द्वारा रविवार को राजधानी के जैन धर्मशाला में आयोजित शिविर में 95 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यहां 17 सितंबर को फिर से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में लगभग 95 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मशाला प्रबंधन के सुधीर जैन व महावीर गुप्ता समेत अन्य सदस्य गणों का सहयोग रहा। लोगों की भावनाओं को देखते हुए यह कार्यक्रम 17 सितंबर दिन रविवार को फिर से संभवतः इसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने का वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।