डेंगू रोकथाम अभियान:देहरादून स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों और लैब का किया निरीक्षण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने व्यवस्थाएं देख दिए जरूरी निर्देश
देहरादून। जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सोनिका द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।साथ ही जिला स्तरीय टीम एवं मजिस्ट्रेट को जनपद अवस्थित चिकित्सालय एवं लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने महन्त इन्दिरेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक व पैथोलॉजी लैब, आरना पैथोलॉजी लैब, मेडिप्लस हॉस्पिटल, सिद्धीविनायक हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा चिकित्सकों कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डेंगू कन्ट्रोलरूम शुरू होने से सोमवार तक कुल 857 कॉल प्राप्त हुई ,जिनमें से 849 का समाधान किया गया है, जिनमें बैड के लिए 46, चिकित्सक परामर्श के लिए 100, प्लेटलेटस के लिए 355 शिकायती मिली । इन सभी शिकायतों का समाधान कर लिया गया । फॉगिंग के लिए 350 काल प्राप्त हुई है, जिनमें से 342 का समाधान किया गया है ।शेष पर कार्यवाही जारी है।