उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत  जनपद देहरादून में 150 से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य मेले, हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों पर बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी: सीएमओ डॉ. संजय जैन

स्वैच्छिक रक्तदान को लगेंगे शिविर और अंगदान के लिए ऑनलाईन संकल्प
मेलों में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ लेने की अपील
देहरादून। आयुष्मान भवः जनस्वास्थ्य कार्यक्रम पूरे राज्य के साथ-साथ जनपद देहरादून में भी 17 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है। इसके तहत जनपद देहरादून में प्रत्येक गुरूवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जायेगा। जबकि प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेसे केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे। 2 अक्टूबर को जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में आयुष्मान सभा का आयोजन भी किया जायेगा। सभा में आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी का वितरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद देहरादून के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 150 से अधिक चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। सभी मेलों में आयुष्मान कार्ड व आभा आई डी बनाने के लिए  पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। रक्तदान के लिए  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायकगणों के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए  जनपद के सभी ब्लड बैंकों से समन्वय स्थापित कर प्लान तैयार किया गया है। सभी शिविर स्थलों तथा मेला स्थलों पर अंगदान संबंधी ऑनलाइन संकल्प के पंजीकरण  के लिए  पृथक से कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेलों (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र) में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ लें।
आयुष्मान भवः अभियान के तहत  मिलेंगी कई सेवाएं
आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य मेले में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग चिकित्सा, ई0एन0टी0 सोवाएं, नेत्र रोग तथा मनोरोग से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर गैर संचारी रोगों की जांच, योगा-वेलनेस सत्र आयोजन, टेली कंसल्टेशन, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क जांच, आभा आई.डी. बनाना तथा आयुष्मान कार्ड का विरण किया जायेगा।
साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले के लिए ये है थीम
साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले  के लिए  प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों की जांच पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। द्वितीय सप्ताह में टीबी मुक्त भारत, कुष्ठ रोग उन्मूलन व संचारी रोग, तृतीय सप्ताह में मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य व पोषण, तथा चतुर्थ सप्ताह में सिकल सेल जांच तथा नेत्र रोग जांच पर केन्द्रित सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर होंगे आयोजित
अभियान के तहत 17 सितम्बर  से 2 अक्टूबर  तक जनपद की प्रत्येक विधान सभा में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ई रक्तकोष पोर्टल पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण किया जायेगा।
अंगदान  के लिए  ऑनलाइन संकल्प को भरवाया जाएगा फॉर्म
अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर  से 2 अक्टूबर  तक अंगदान  के लिए  ऑनलाइन संकल्प का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत प्रत्येक स्वास्थ्य मेले में तथा आयोजित किये जा रहे शिविरों में अंगदान  के लिए  जन सामान्य को प्रेरित किया जायेगा। साथ ही ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन संकल्प  के लिए  फॉर्म भरवाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button