उत्तराखण्डदेहरादून

देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा – अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश,  ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने व साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस

देहरादून। उत्तराखंड के तेज तर्रार आईपीएस अजय सिंह ने देहरादून के 63 वें एसएसपी के रूप में कार्यभार संभाला।
शुक्रवार को अजय सिंह ने  पत्रकारों से बातचीत करते हुए  कहा कि राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने, नशे का बढ़ता कारोबार पर अंकुश लगाने, अवैध कब्जों में सक्रिय माफियाओं और वेस्ट यूपी के अपराधियों के दखल के बरसों पुराने कोढ़ को दूर करना प्राथमिकताएं रहेगी।  ताजपोशी के बाद आईपीएस अजय सिंह  देहरादून के 63 वें व राज्य गठन के बाद से वह 20 वें कप्तान हैं। अधीनस्थ अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात में एसएसपी ने साफ कहा कि हर स्तर पर पीड़ित की सुनवाई होनी चाहिए। पुलिस के मित्रता, सेवा और सुरक्षा के संकल्प का अहसास जनमानस को होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी चुनौती राजधानी की बेलगाम हुई ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाना,साइबर अपराध के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाना,नशा बाजार के नेटवर्क को ध्वस्त कर   सक्रिय तस्करों पर नकेल कसना,राजधानी में अवैध कब्जों में माहिर माफियाओं पर शिकंजा कसना,दून को शरणस्थली के रूप में बाहरी राज्यों के अपराधियों पर लगाम लगाना होगा। उन्होंने कहा कि थानों में पीड़ित की सुनवाई होगी और लोगों को मित्र पुलिस का अहसास होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button