प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने सीएम धामी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा – युवा मुख्यमंत्री की अगुवाई में सफलता के नए आयाम हासिल करेगा प्रदेश
ऋषिकेश : प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास व आवास एवं पुनर्गठन व जनगणना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके जन्मदिवस पर मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी को पुष्प गुच्छ और माता की शॉल ओढ़ाकर अपनी शुभकामनाएं दी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ ही प्रदेश को अग्रणीय राज्य की श्रेणी में ले जाने का मुख्यमंत्री धामी का संकल्प वचनबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी निरंतर सकारात्मक निर्णय भी ले रहे हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में प्रदेश सफलता के नए आयाम हासिल करेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह ही युवा मुख्यमंत्री भी विकल्प रहित संकल्प और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रदेश हित में कार्य कर रहे हैं।