उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

भाजपा ने कॉंग्रेस नेताओं के अपने विधायक के कृत्य पर बचाव को बताया  अनुचित,  प्रदेश अध्यक्ष भट्ट बोले,मुहब्बत की दुकान चलाने का दावा करने वाली कॉंग्रेस को अपने MLA की नफरत और हिंसात्मक भाषा  नहीं दी सुनाई

कहा , अपने विधायक के कृत्य की आलोचना का साहस नही कर पा रहे कांग्रेस अध्यक्ष
भाजपा में पार्टी फोरम मे चेताने का विकल्प, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर रहे बचाव
 देहरादून । भाजपा ने कॉंग्रेस के शीर्ष नेताओं के अपने विधायक के कृत्य पर बचाव को अनुचित बताते हुए कहा कि भाजपा में ऐसी परिस्थिति पैदा  होने पर संबंधित को समय समय पर पार्टी नेताओं की और से  उचित फोरम पर समझाया और चेताया  जाता है, लेकिन कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तो अपने आरोपी एमएलए की निंदा करने का थोड़ा साहस भी नही कर पा रहे हैं।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए  भट्ट ने स्पष्ट किया कि विधानसभा अध्यक्ष सभी ब्यूरोक्रेट्स एवं अन्य अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निर्देशित कर चुकी हैं। फिर भी कहीं कोई समस्या आती है तो उचित फोरम पर मामला संज्ञान में लाया जा सकता है, लेकिन विधायक हो या अन्य जनप्रतिनिधि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने, किसी के घर पर रात्रि में तोडफोड करने, अभद्र शब्दों  का प्रयोग करने या भय का वातावरण पैदा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। जिस तरह के आडियो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमे तो कॉलेज निदेशक शालीनता के साथ विधायक से बात कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी लगातार दबाब बनाने और परेशान करने के लिए उन्हे फोन पर फोन करने को किसी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होने कहा कि कानून अपना काम करेगा और हमें विश्वास है कि शासन प्रशासन जांच कर उचित कदम उठाएगा |
कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अन्य बड़े नेताओं के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब देते हुए  भट्ट ने कहा कि जिस तरह निदेशक के फोन नहीं उठाने के एकतरफा बयान देकर अपने विधायक की करतूत से बचने की कोशिश कॉंग्रेस के बड़े नेता कर रहे हैं। वह उनकी पार्टी के अराजक चरित्र को दर्शाता है। अफसोस होता है कि लोकतन्त्र की दुहाई देते हुए मुहब्बत की दुकान चलाने का दावा करने वाली कॉंग्रेस को अपने विधायक की नफरत और हिंसात्मक भाषा नहीं सुनाई दी । उनका प्रदेश में एक भी नेता नहीं है जो इस कुकृत्य की खुलकर आलोचना करने की हिम्मत कर सके। उन्होंने कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के भाजपा नेताओं पर हुई कार्यवाही के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि हमारे यहाँ जब भी ऐसा प्रकरण आया,  उसकी सार्वजनिक आलोचना की गयी और संबन्धित व्यक्ति को चेताया भी गया । उन्होने चुनौती देते हुए कहा कि  कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष में थोड़ा भी साहस है तो वे अपने विधायक से उनके कृत्य के बारे में सवाल जवाब करके दिखाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button