जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर गठित टीमों ने कई क्षेत्र में किया निरीक्षण, चार दुकान और भवन मालिकों के चालान काटे,जुर्माना वसूला देहरादून।
देहरादून। शहर में डेंगू मच्छर से बचाव एंव जनजागरूकता के लिए जिलाधिकारी सोनिका की और से गठित टीम अपने-अपने क्षेत्र/वार्डाें में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण कर कार्यवाही की रिर्पाेट संकलित कर रही हैै। वार्ड नम्बर 94 में निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में गई टीम ने लार्वा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान एवं भवन स्वामियों के कुल 04 चालान करते हुए रू0 2200 का अर्थदण्ड वसूला गया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम अपने-2 सम्बन्धित क्षेत्रों में सक्रियता से डेंगू नियंत्रण अभियान चलाते हुए लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक कर रही है।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा प्रत्येक वार्ड में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार कार्य करते हुए लोगों को डेंगू से बचाव एंव रोकथाम के लिए जन-जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही लार्वा पाये जाने वाले स्थानो पर उनके स्वामियों के विरूद्ध नकद चालान किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद जे.पी सेमवाल, आशा प्रभा थापा, आशा फैसिलेटर मीना पाल, सैनट्री निरीक्षक महीपाल, सैनेट्री सुपर वाईजर अनंत विभोर आदि उपस्थित रहे।