किसानों का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सीएम आवास किया कूच, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ट्रैक्टर पर सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे, कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को सौंपा मांग पत्र
देहरादून । दैवीय आपदा पीडि़त किसानों के अपमान के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों एवं गन्ना किसानों ने एक घंटा उपवास पर बैठकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन पुलिस ने हाथीबडकला से आगे मंदिर के पास बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेसियों एवं किसानों में आक्रोश पनप गया और इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक, धक्का मुक्की के बाद कुछ बैरीकैडिंग में चढ गये और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं अन्य कांग्रेसी ट्रैक्टर पर बैठकर अपने अपने हाथों में गन्ना लेकर हाथीबडकला के पास पहुंचे और धरने पर बैठ गये।
यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों एवं गन्ना किसानों ने दैवीय आपदा पीडि़त किसानों के अपमान के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों एवं किसानों ने एक घंटा उपवास पर बैठकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन पुलिस ने हाथीबडकला से आगे मंदिर के पास बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक एवं धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसानों की चार सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए एवं दैवीय आपदा पीडि़त किसानों के अपमान के विरोध में मुख्यमंत्री आवास कूच किया है और उन्होंने बताया कि 1100 रूपये प्रति बीघा मुआवजा राशि है और किसान इस अपमान को नहीं सहेगा और किसानों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा। इस अवसर पर किसान नेता चौधरी सतवीर ने कहा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आहवान पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे है और आज तक राज्य सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कार्यवाही नहीं की है।
उन्होंने कहा कि गन्ने के दाम कम है और उसे और बढाये जाने की जरूरत है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लक्सर क्षेत्र में एक भी गन्ना किसान को सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है और जिसका किसान लगातार विरोध कर रहे है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर एसडीएम हरि सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, विधायक ममता राकेश, अनुपमा रावत, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला,
पूर्व विधायक मनोज रावत, राजकुमार, मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी, मीडिया पैनलिस्ट सुनीता प्रकाश, पूनम कंडारी, सुशील राठी, सुरेन्द्र कुमार, मीना रावत, नजमा बेगम, विशाल डोभाल, दिनेश सिंह कौशल, मोहन काला, लाखीराम बिजल्वाण, मोहन भंडारी, श्याम सिंह चौहान, राकेश नेगी, चुन्नी लाल ढिंगिया सहित अनेकों कांग्रेसी व गन्ना किसान शामिल रहे। वहीं देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की।