उत्तराखण्डदेहरादून

सीडीओ झरना कमठान ने चयनित श्रेष्ठ  12 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के तहत  किया पुरस्कृत  , स्वच्छता की शपथ भी दिलाई

देहरादून।मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने शनिवार को विकासभवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अन्तर्गत जनपद  में जनसंख्या श्रेणी के स्व-मूल्यांकन एवं सहकर्मी सत्यापन के आधार पर चयनित श्रेष्ठ 12 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया । मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत इस वर्ष की मुख्य थीम ‘‘ कचरा मुक्त भारत’’ को लेकर  2 नवम्बर 2022 से कार्यक्रम गतिमान है जोकि 02 अक्टूबर 2023 तक  संचालित होंगे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने कहा कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करनी वाली 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो को अवार्ड दिया गया। उनके कहा कि इससे अन्य ग्राम पंचायतें भी अच्छा कार्य करने  के लिए  प्रेरित होंगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करेंगी।
इस अवसर पर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधि.अभि पेयजल निगम कंचन रावत, एडीओ राकेश शर्मा,मनोज कुमार, अनिल कुमार, विशाल तोमर, प्रमेश रावत, मनोज चौहान, स्वजल की समस्त टीम एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
ये ग्राम पंचायत हुईं पुरस्कृत
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रायगी, रतन सिंह चौहान, ग्राम प्रधान सुजऊ सुनिता जोशी  (चकराता), ग्राम प्रधान चिटटाड़ सुरमा देवी, ग्राम प्रधान झूसो बाकरौ अनिल तोमर (कालसी), ग्राम प्रधान डाकपत्थर मंजू मोघा, ग्राम प्रधान अंबाड़ी माधुरी (विकासनगर), ग्राम प्रधान खदरी खड़कमाफ संगीता,  ग्राम प्रधान रानीपोखरी ग्रान्ट सुधीर रतूड़ी, ग्राम प्रधान बड़कोट सरिता (डोईवाला),  ग्राम प्रधान तिलवाड़ी पूर्णिमा नेगी, ग्राम प्रधान भगवानपुर जुलौ दीपक जोशी, ग्राम प्रधान रामपुर भाववाला रमा थापा को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 का पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button