ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर चेन्नई रोड शो में भी बरसी लक्ष्मी , किए गए 10150 करोड़ के MoU साइन, उत्तराखंड में निवेश करने को लेकर औद्योगिक समूहों में दिखा भारी उत्साह
हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ हुए करार
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व सौरभ बहुगुणा भी रहे मौजूद
चेन्नई/देहरादून।चेन्नई रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10150 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिसमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं। चेन्नई में गुरुवार को पहले सत्र में हुए एमओयू में क्रमशः स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर के लिए जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ का एमओयू, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़, उच्च शिक्षा में निवेश के लिए एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़, हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, एरोमा पार्क के लिए ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़, टूरिज्म सेक्टर में निवेश के लिए मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल 01 हजार करोड़, अपोलो हॉस्पिटल 500 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया 01 हजार करोड़, इंफिनिटी ग्लोबल 4 हजार करोड़ और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपया के एमओयू किए गए।
उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश होने के साथ ही निवेश के लिए भी बेहतरीन डेस्टिनेशन: महाराज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश होने के साथ ही निवेश के लिए भी बेहतरीन डेस्टिनेशन है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है। जिससे उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के विज़न जिसे उन्होंने बार-बार दोहराया है कि “अगला दशक उत्तराखंड का होगा” प्रत्यक्ष धरातल पर फलीभूत होता दिखाई दे रहा है।
इंन्वेसटर्स फ्रेंडली नीतियां की गई संशोधित : सौरभ
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखण्ड में रोड, एयर और रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में कई इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों को संशोधित किया गया है। बहुगुणा ने कहा कि निवेशकों की संभावित जरूरतों को देखते हुए निवेश अवस्थाओं को आसान करने का काम किया गया है।