बाबा केदार के दर पर रविवार को पहुंचेंगे वायनाड सांसद राहुल गांधी, भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर विधानसभा चुनाव प्रचार में उतरेंगे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष
देहरादून। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी कल (आज) बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक्स पर यह जानकारी साझा की है। माहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल रविवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे, वो सुबह 6 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन व विशेष पूजा अर्चना करेंगे। राहुल इससे पहले साल 2015 में केदारनाथ धाम पहुंचे थे। 8 साल बाद राहुल गांधी दूसरी बार केदारनाथ में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। राहुल का ये दौरा धार्मिक बताया जा रहा है, पहली दफा जब राहुल गांधी केदारनाथ आए थे तब वो पैदल रास्ते से केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन इस बार वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन करके वापस लौट जाएंगे। पांच राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल के इस धार्मिक दौरे पर सभी की नजर रहेगी। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी करीब 1 घंटे तक केदारनाथ में समय बिताएंगे।