रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती मामला: एसएसपी बोले ,जल्द सलाखों के पीछे होंगे घटना को अंजाम देने वाले बदमाश, गैंग के बारे में मिले कुछ सुराग
देहरादून। राजधानी के अति सुरक्षित राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बीते दिवस दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना के बाद पुलिस को इस घटना को अंजाम देने वाले गैंग के बारे में सुराग मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद राजधानी के चारों तरफ पुलिस चेकिंग अभियान में जुट गई थी। जिसके चलते सहसपुर इलाके में बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए थे ,तो वही चेकपोस्ट पर पुलिस की मौजूदगी देखकर बदमाश कार भी छोड़ गए थे। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से विभिन्न प्रांतों की तीन नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।जानकारी करने पर दोनों बाइक गुड़गांव से चोरी होना पाया गया ,जो दो माह पूर्व हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार चेकिंग के दौरान बरामद हुई बदमाशों की कार भी चोरी की बताई जा रही है।कार का इंजन और चेसिस नंबर घिस दिया गया, ताकि कार के बारे में पता न चल सके। बताया गया है की दून में हुई डकैती की घटना को लेकर बदमाशों ने दो माह पूर्व से तैयारी की थी।वही प्लानिंग के तहत यूपी से कार को चोरी किया गया था और डकैती की घटना को अंजाम देकर बाइक व कार छोड़कर बदमाश रफू चक्कर हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही इस गैंग का खुलासा होगा और बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस गैंग के काफी नजदीक पहुंचती नजर आ रही है। दून की सर जमीन पर हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के इस गैंग ने अभी तक रिलायंस स्टोर पर पूर्व की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डकैती की घटना के खुलासा को लेकर कई टीम गठित की हैं और उन्हें जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।