कैबिनेट मंत्री जोशी ने बाल दिवस पर किया फुटबाल में गोल्ड मेडल मिलने पर आयुष बिष्ट को सम्मानित, ,भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनने पर अमोल डोभाल की थपथपाई पीठ
कहा-आज देश के प्रधानमंत्री खुद खिलाड़ियों का करते हैं उत्साहवर्धन
देहरादून । बाल दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय विद्यालय अपर कैम्प में नौवीं के छात्र आयुष बिष्ट द्वारा फुटबाल में राष्टीय स्तर पर फाइनल में गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर सम्मानित किया। विदित हो कि 08 से 11 नम्वबर तक रांची में आयोजित फुटबाल खेल के दौरान आयुष बिष्ट ने 8 गोल मारे थे और टीम को जीत के बाद उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया था। आयुष के पिता पंकज बिष्ट भारतीय सेना के 15 गढ़वाल राईफल्स में नायब सुबेदार के पद पर तैनात हैं।
इस अवसर पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, आरएस परिहार, सुरेन्द्र राणा, पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, डा0 बबीता सहौत्रा, मंजीत रावत, मोहन बहुगुणा, कुलदीप रावत, राकेश रावत, लारा रावत, पंकज बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कैनाल रोड़ निवासी अमोल डोभाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा खेलकूद प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक मनोनित होने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब ऐशियन गैम्स को भारत को 100 से अधिक मैडल मिले है। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते है और खेलकूद उनके लिए अहम और बहुत महत्वपूर्ण होता है। जोशी ने नवनियुक्त प्रदेश संयोजक को बधाई देते हुए कहा कि आपके साथ जहां खेल जगत के लोग जुड़ेगे वही युवाओं को भी आपका लाभ मिलेगा। ज्ञात हो कि अमोल डोभाल का खेलों के प्रति अहम योगदान रहा है।
इस अवसर पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, आरएस परिहार, सुरेन्द्र राणा, पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, डा0 बबीता सहौत्रा, मंजीत रावत, मोहन बहुगुणा, सिकन्दर सिंह, अमित, भावना चौधरी, योगेश, संजय, कमल थापा, सोनू आदि उपस्थित रहे।