लगातार जारी है अभियान: अवैध प्लॉटिंग पर गरजी एमडीडीए की जेसीबी, अलग-अलग तीन मामलों में प्राधिकरण की टीम ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के विरुद्ध निरंतर रूप से कार्रवाई जारी है।
मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने अलग-अलग मामलों में ध्वस्तीकरण कार्रवाई को अंजाम दिया।
देहराखास में हैप्पी स्वीट शॉप के अनिल गर्ग द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर ली गयी थी, जिसे संयुक्त सचिव के आदेशानुसार ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल एवं सुपरवाइजर प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल रहे। वहीं दूसरे मामले में
शिमला बायपास पर नया गांव में पेलियो चौकी के नजदीक कुसुम रवार, मेहताब, विजेंद्र भंडारी व अन्यों ने 9 से 10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी जिसे संयुक्त सचिव के आदेशुनसार ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता मनीष रावत आदि शामिल रहे। एक अन्य प्रकरण में
-सी-15 टर्नर रोड पर इरफान एवं आदेश के द्वारा 4 से 5 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली गई थी, जिसे ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल आदि शामिल रहे।