नैनीताल: कार के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत,दो दिन पहले हुआ बताया जा रहा दर्दनाक हादसा, 25 से 28 वर्ष है मरने वाले युवाओं की उम्र
हल्द्वानी। कालाढूंगी के पास कोटाबाग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कार पांच मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। कार दिल्ली की है। जिस जगह पर हादसा हुआ है, उस स्थान पर काफी मलबा गिरा हुआ था, जिस कारण कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई। कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग में सपफारी कार कई फुट गहरी खाई में गिर गयी ,जिसके चलते गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। मरने वाले युवा बिलासपुर क्षेत्र के बताए ज रहे हैं। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले पांच युवक अपनी सफारी डीएल 3सीसीसी0597 से पंगोट क्षेत्र में घूमने आए थे। जहां उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर कई फुट नीचे गिर गयी और सफारी गाड़ी बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी ,जिसके चलते गाड़ी में सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी । मरने वालों में रवि प्रताप सिंह 25, निवासी बिजली फार्म, सुखमीत सिंह 28, बिजली फार्म, जगरूप सिंह 27, निवासी रतनपुरा, गुरसेवक सिंह 26, निवासी बारादरी फार्म, जस्सू 25 निवासी बिलासपुर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये घटना दो दिन पहले की है। मगर कार गहरी खाई में गिर जाने के कारण किसी को दिखाई नहीं दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।