लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023-: रोमांचक मुकाबले में गुजरात जॉइंट्स ने अर्बन राइजर्स हैदराबाद को एक रन से हराया, URH के लिए डूवेन स्मिथ और पीटर ट्रेगो ने लगाए अर्धशतक
गुजरात के दिए गए 194 रनों के लक्ष्य के मुकाबले 192 रन ही बना पाई हैदराबाद की टीम
जॉइंटस के लिए श्रीसंत और सुलेमान ने दो-दो विकेट लिए,
गुजरात के लिए रिचर्ड लेवी ने 49 और रजत भाटिया ने 39 रन बनाए, हैदराबाद की तरफ से स्मिथ 50 और पीटर ने 59 रनों की आक्रामक पारी खेली
एस.आलम अंसारी
देहरादून। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के तहत देहरादून में खेले गए तीसरे और लीग के आठवें टी-20 मुकाबले में शनिवार को गुजरात जॉइंट्स ने अर्बन राइजर्स हैदराबाद की टीम को रोमांचक अंदाज में एक रन से हरा दिया। जीत के लिए मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 192 रन बना पाई। हैदराबाद की तरफ से पीटर ट्रेगो ने धुआंधार अंदाज में 25 गेंदों पर 7 चौको और चार छक्कों की मदद से 59 और ओपनर डूवेन स्मिथ ने 39 गेंदों पर तीन चौको और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। टीम का बाकी कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया टी-20 के दिग्गज खिलाड़ी कप्तान सुरेश रैना मात्र 13 रन ही बना पाए। गुजरात के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और वेस्ट इंडीज के पूर्व स्पिनर सुलेमान बेन ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पूर्व टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने पारी की शुरुआत की। केवल 11 रन के स्कोर पर गुजरात की टीम का पहला विकेट कैलिस के रूप में गिर गया। कैलिस ने मात्र 9 रन बनाए। क्रिस गेल अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 26 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। रिचर्ड लेवी ने धुआंधार अंदाज में खेलते हुए 19 गेंद पर 6 चौको और तीन छक्को की मदद से 49 रन बनाए। केविन ओ बरायन 18, एस. प्रसन्ना 12 व ध्रुव रावल नाबाद 23 गेंदों पर 29 और रजत भाटिया ने 20 गेंद पर तेजी के साथ पांच चौको की मदद से 39 रन बनाए। गुजरात जॉइंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रनों का शानदार स्कोर बनाया और हैदराबाद को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा स्टुअर्ट बिन्नी ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। देवेंद्र बिशु , जेरोम टेलर और क्रिस मोफू ने एक एक विकेट लिया।
जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम रोमांचक अंदाज में 20 ओवर में 7 विकेट होकर 192 रन बन पाई और एक रन से मुकाबला हार बैठी। हैदराबाद के लिए डूवेन स्मिथ ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए 39 गेंद पर तीन चौको और चार छक्को की मदद से 50 रन बनाए जबकि मध्य क्रम में पीटर ट्रेगो ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 25 गेंद पर 7 चौको और चार छक्को की मदद से 59 रनों की तेज पारी खेली। हैदराबाद के लिए अन्य बल्लेबाजों में मार्टिन गुप्टिल एक, जीएस मान 22, सुरेश रैना 13 , स्टुअर्ट बिन्नी 12 व योगेश नागर ने 10 रन बना पाए। अर्बन राइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बना पाई और एक रन से मैच हार गई। गुजरात के लिए श्री संत और सुलेमान बेन ने दो-दो विकेट लिए