उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने टिहरी के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना की विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन, कहा- लोगों तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाना है लक्ष्य
टिहरी : आम जनों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उन्हें उन योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से शरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुक्रवार को उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डाॅ प्रेम चंद अग्रवाल ने टिहरी से हरी झंडी दिखा कर टिहरी के ग्रामीण क्षेत्रों लिए रवाना किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद शहरी विकास मंत्री डाॅ प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा में तमाम विभाग जो योजनाओं को संचालित कर रहे हैं वो अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाएंगे और जो लोग किसी कारण से योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं, उन्हें उसका लाभ देंगे। डा अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार जनजातीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकसित भारत यात्रा का आयोजन कर रही है।
ऊधमसिंह नगर के ब्लॉक किच्छा और पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक पाबो से हरी झंडी दिखाकर विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए रवाना किया।