गिरी गाज: देहरादून के एसएसपी ने जारी किया काम में ढिलाई व लापरवाही पर 25 निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों के वेतन रोकने का फरमान, ड्यूटी में कोताही बरतने पर SI सहित चार को किया लाइन हाजिर
आदेश की अवहेलना को कप्तान ने गंभीरता से लिया
देहरादून : जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह आम जनता की सुरक्षा व काम मे ढिलाई व जिम्मेदारियों में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।
शनिवार को दिए गए काम में लेट लतीफी व लापरवाही बरतने पर जनपद के 21 थाना प्रभारियों/प्रतिसार निरीक्षकों, 4 यातायात निरीक्षक/प्रभारी निरीक्षक सीपीयू/अग्निशमन अधिकारी देहरादून/निरीक्षक अभिसूचना देहरादून का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इंटीग्रेटेड फाइनेंशल मैनेजमेंट सिस्टम(आईएफएमएस) के अन्तर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के वार्षिक मन्तव्य (एसीआर) को तय सीमा के अंदर ऑनलाइन किये जाने को सभी अनुभागों, थाना,कोतवाली, शाखा प्रभारियों को आदेश दिए थे। आदेश देने के बावजूद भी थानों/पुलिस लाईन/शाखा प्रभारियो द्वारा निर्धारित समयावधी में अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियो का एसीआर आनलाइन नहीं किया गया।
जिस पर शनिवार को पुलिस कप्तान ने संज्ञान लेते हुए 21 थाना प्रभारियों/प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन/04 यातायात निरीक्षकों/प्रभारी निरीक्षक सीपीयू/अग्निशमन अधिकारी देहरादून/निरीक्षक अभिसूचना देहरादून के काम में ढिलाई बरतने व आदेश की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से उन सभी अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
वीआईपी ड्यूटी मे लापरवाही पर एसआई सहित 5 लाईन हाज़िर
देहरादून। वीआईपी ड्यूटी में नेहरु कालोनी तिराहे पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर शनिवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह ने एक उपनिरीक्षक व तीन जवानों को लाईन हाज़िर किया है।लाईन हाज़िर होने वाले पुलिस कर्मियों में सीपीयू में तैनात उपनिरीक्षक मदन सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल प्रीतम, यातायात में तैनात मुख्य आरक्षी मौसम, पुलिस कार्यालय में तैनात कांस्टेबल भगत सिंह शामिल हैं।