उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर देहरादून में  स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, 8 व 9 दिसंबर को शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश, जिलाधिकारी सोनिका ने जारी किया आदेश

देश-विदेश के वीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
आम जनता एवं छात्रों के अभिभावकों को परेशानी से बचाने को लिया गया फैसला
देहरादून ।जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि कि जनपद-देहरादून वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 8 एवं 9 दिसंबर को आयोजित उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन, 2023 के अवसर पर वीआईपी मेहमानों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानको को लेकर यातायात रूट परिवर्तन किए गए हैं। ट्रैफिक रूट में हुए बदलाव के कारण आम जनता एवं छात्रों के अभिभावकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए 08 व 09, दिसम्बर को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखंड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी समस्त शासकीय, अशासकीय, व निजी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
डीएम के आदेशानुसार नगर निगम, देहरादून, विकासखण्ड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला, क्षेत्रान्तर्गत, समस्त स्कूल-विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र, समस्त प्राथमिक ,जूनियर-हाई स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज, समस्त स्नातकोत्तर-विश्वविद्यालय, समस्त आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज,समस्त कोचिंग-पुस्तकालय एंव स्पोर्ट्स सेंटर तथा समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में अवकाश रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button